मुंबई: मुव्मेंट फॉर पीस एंड जस्टिस फॉर वेलफेयर (एमपीजे) ने “अन्न का अधिकार- जीने का अधिकार” विषय पर आज यहाँ एक कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें अन्न हक्क़ परिषद के विभिन्न सदस्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस कार्यशाला में उपस्थित लोगों का भारतीय संविधान और अन्न सुरक्षा क़ानून के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन किया गया.
कार्यशाला में एमपीजे के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश कदम ने अन्न सुरक्षा अधिनियम और महाराष्ट्र में इसके कार्यान्वयन पर मार्गदर्शन प्रदान किया. जबकि श्रीमती संगीता ठाकरे ने भारतीय संविधान के उद्देशिका और नागरिकों के अधिकार और कर्तव्य पर मार्गदर्शन किया.
अन्य वक्ताओं ने भी अन्न अधिकार पर अपनी बातें रखीं.