एमपीजे ने माणगाँव नगर पंचायत से नागरिक समस्याओं को दूर करने की लगाई गुहार


माणगाँव: रायगढ़ ज़िला के माणगाँव
नगरवासी इन दिनों विभिन्न नागरिक समस्याओं से ग्रसित हैं. नगर में समस्या पेयजल तथा
स्वच्छता को लेकर है. दरअसल माणगाँव में नगर पंचायत द्वारा नागरिकों को जल की आपूर्ति
तो की जा रही है
,
किन्तु यह जल काफ़ी दूषित होता है. यह दूषित जल भी लोगों को उनकी
ज़रुरत के मुताबिक़ उपलब्ध नहीं हो पाता है. इसके अलावा नगर में साफ़-सफ़ाई भी एक गंभीर
समस्या बनी हुई है. यह दोनों समस्याएँ गर्मी और बरसात के मौसम में नागरिकों के लिए
और अधिक मुश्किलें पैदा कर देती हैं
, जब लोग गंदे जल का सेवन करने और नगर में फैली
गन्दगी के कारण बीमार हो जाते हैं. 


मुव्मेंट फ़ॉर पीस एंड जस्टिस
फ़ॉर वेलफेयर की रायगढ़ ज़िला यूनिट ने
8 अप्रैल को इन नागरिक समस्याओं को लेकर माणगाँव
नगर पंचायत के अधिकारीयों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री
आनंद सेठ यादव
,
मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री समीर जाधव सहित कई नगर पंचायत
सदस्य भी मौजूद थे. इस मीटिंग में एमपीजे ने नगरवासियों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ
पेयजल उपलब्ध कराने
, नगर में सफ़ाई की समुचित व्यवस्था करने की मांग
रखते हुए नगर पंचायत द्वारा अनुमोदित बजट की कॉपी एमपीजे को उपलब्ध कराने का अनुरोध
किया.


एमपीजे रायगढ़ ज़िला अध्यक्ष
आरिफ़ कर्बेलकर के नेतृत्व में इस शिष्टमंडल में तक़रीबन तीस लोग शामिल थे
, जिनमें
महिलाओं की बड़ी तादाद थी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *