एम् पी जे ने महाराष्ट्र में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने और विदेशों से कपास के आयात पर रोक लगाने की मांग की


मूव्मेंट फॉर
पीस एंड जस्टिस फॉर वेलफेयर(एम् पी जे) की अकोला यूनिट ने महाराष्ट्र सरकार का
किसानों की बदहाल आर्थिक स्थिति की तरफ़ ध्यान आकर्षित करते हुए सरकार से कपास की
५०००/- प्रति क्विंटल हामी भाव और १५००/-प्रति क्विंटल बोनस देने की मांग की है!
एम् पी जे ने ज़िलाधिकारी अकोला के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को एक मेमोरेंडम
सौंप कर प्रदेश में सोयाबीन एवं कपास की ख़रीदारी शुरू करने के साथ-साथ पाकिस्तान
और बांग्लादेश से कपास के आयात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है! एम्
पी जे यह मानती है कि, जहाँ एक तरफ़ प्रदेश में किसान आर्थिक कारणों से आत्महत्या
कर रहे हैं, वहीँ दूसरी तरफ़ विदेशों से कपास आयात करना स्थानीय किसानों के
साथ सरासर अन्याय है!
मेमोरेंडम देते
समय एम् पी जे महाराष्ट्र के सचिव हुसैन खान, अकोला जिला अध्यक्ष अतिकुर्रह्मान
तथा अकोला नगर अध्यक्ष शहजाद अनवर आदि मौजूद थे!  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *