एम पी जे का जन अधिकार अधिवेशन हज हाउस में आयोजित होगा


मुव्हमेंट फ़ॉर पीस एंड जस्टिस फ़ॉर वेलफेयर (एम पी जे) द्वारा 02 फ़रवरी 2020
रविवार को हज हाउस, मुंबई में जन अधिकारों पर अखिल महाराष्ट्र सम्मलेन का आयोजन
किया जा रहा है. इस बात की घोषणा मुहम्मद सिराज, अध्यक्ष,
मुव्हमेंट फ़ॉर पीस
एंड जस्टिस फ़ॉर वेलफेयर द्वारा मुंबई मराठी पत्रकार संघ में एक प्रेस वार्ता के
दौरान की  गई. मीडिया को संबोधित करते हुए
मुहम्मद सिराज ने 
 देश में जन अधिकारों की प्रदानगी (Delivery) पर सवाल उठाते हुए कहा
कि एक तरफ तो हमारा संविधान देश के हर नागरिक को गरिमापूर्ण ज़िन्दगी जीने की
गारंटी देता है, दूसरी तरफ़ महाराष्ट्र में करोड़ों लोग पीड़ा और अभाव में ज़िन्दगी
बसर करते दिखाई दे रहे हैं.

उन्हों ने बताया कि हम ने पिछले छह महीनों के दौरान जमीनी स्तर पर जा कर लोगों की
समस्याओं को जानने और उनकी शिकायत को सम्बंधित अथॉरिटी तक पहुँचाने की कोशिश की है.
अब एम पी जे जन अधिकार अधिवेशन का आयोजन करने जा रही है, जिसमें महाराष्ट्र शासन के
प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया  है.
अधिवेशन में विशिष्ट सामाजिक कार्यकर्ताओं और विशेषज्ञों द्वारा जन अधिकार पर मार्गदर्शन
प्रदान किया जाना है. जिनको अधिकार नहीं मिल रहे हैं
,
उनकी शिकायतों पर जन सुनवाई का आयोजन किया गया है. एम पी जे
का प्रयास  है कि संविधान जिस व्यक्ति की गरिमा
(
Dignity of individual) की  बात करती है,
वह अक्षरशः लोगों की ज़िन्दगी में दिखनी चाहिए.

उन्हों ने बताया कि, पहले अधिवेशन आज़ाद मैदान में होना था, लेकिन अब जन अधिकार
अधिवेशन हज हाउस मुंबई में 02 फ़रवरी 2020 को दोपहर 02:00 बजे आयोजित होगा.
 इस अवसर
पर संगठन के महासचिव अफ़सर उस्मानी और सचिव अल्ताफ़ हुसैन भी मौजूद थे.



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *