ठाणे जिले के भिवंडी में आंगनवाड़ी की समस्या पर हुई जन सुनवाई

 

 

मुव्ह्मेन्ट फ़ॉर पीस अण्ड जस्टिस फ़ॉर वेलफेयर (MPJ) ने दिनांक
24 मार्च 2022 को भिवंडी में आंगनवाड़ी की समस्या पर जन सुनवाई का सफ़ल आयोजन
किया. भिवंडी के बाल विकास प्रकल्प अधिकारी श्री संजय खंडागळे
, अक्सा डिग्री
कॉलेज की प्राचार्य सुश्री उनैज़ा फ़रीद
, मोमिन गर्ल्स हाई स्कूल की प्रधानाध्यापक सुश्री
ज़ावेरिया क़ाज़ी
, डॉ.फौज़िया शेख, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. दास और MPJ ठाणे
अध्यक्ष श्री आमिर खान बतौर जूरी सदस्य जन सुनवाई में उपस्थित रहे.

 

बड़ी तादाद में भिवंडी के नागरिकों ने अपने इलाक़े में जूरी
के सामने आंगनवाड़ी संबंधी समस्याओं को प्रस्तुत किया. अधिकतर शिकायत कर्ताओं ने बताया
कि उनके इलाक़े में आंगनवाड़ी में गर्भवती महिलाओं, स्तन्दा माताओं, किशोरियों  और
6 साल से कम उम्र के बच्चों को आंगनवाड़ी से समुचित
सेवाएं नहीं मिल पा रही है. उन्हें ये कह कर वापस कर  दिया जाता है कि तुम हमारी आंगनवाड़ी के सर्वे में
नहीं आते हो. कई लोगों ने उनके क्षेत्र में आंगनवाड़ी नहीं होने की भी शिकायत की.
इस अवसर पर लोगों ने अपने एरिया में आंगनवाड़ी केंद्र खोलने की मांग करते हुए लिखित
अर्ज़ी भी दिया.  


जूरी ने जन सुनवाई में जनता की शिकायतों को बहुत ही गंभीरता
से सुना और बाल विकास प्रकल्प अधिकारी भिवंडी
ने शिकायतों और समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया. 

 

ग़ौर तलब है कि, स्वस्थ और विकसित समाज बनाने के लिये आंगनवाड़ी
की सेवाएं बहुत ही महत्वपूर्ण हैं और
MPJ पिछले कई सालों से आंगनवाड़ी कार्यक्रम को सफ़ल
बनाने के लिए प्रयासरत  है. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *