एम पी जे द्वारा जल युक्त शिवार योजना की समीक्षा

मूवमेंट फॉर पीस अंड जस्टिस फॉर वेलफेयर द्वारा राज्य में
सूखे की स्थिति की समीक्षा करने के लिए एक समिति बनाई गई है, जो लातूर और जालना ज़िलों
के विभिन्न सुखा ग्रस्त गांव में जा कर सूखे की वर्तमान स्थिति तथा सूखे से राहत
दिलाने के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करेगी! यह समीक्षा समिति निम्नलिखित बिंदु पर विशेष ध्यान देगी:  
1. पानलोड व जलयुक्त शिवार अभियान के तहत होने वाले कार्य:  

   (i) गाद निकालने (Desilting)
   (ii) CCT के काम – पहाड़ों
में पानी रोकने के लिए गढ़े (खाई) का निर्माण
   (iii) सिमेंट निर्मित रोक बाँध (Check dam)नया अथवा जीर्णोद्धार(Renovation)  
   (iv) Percolation
Tank – नया अथवा जीर्णोद्धार(Renovation)   
   (v) कुआंनया अथवा जीर्णोद्धार(Renovation)


   (vi) खेत तालाब (farm pond – नया अथवा जीर्णोद्धार(Renovation)
        
    2. BDO अथवा लघु सिंचाई विभाग या आर डी डी के अंतर्गत कुछ पंचायतों
में
 
          निम्नलिखित कार्य करना:  
           
    (i) पूरा
कर लिए गए कार्य अथवा अनोमोदित  प्रोजेक्ट्स  की सूची की जांच
    (ii) गांव के पानलोड या जलयुक्त बाबत ग्राम सभा द्वारा
पास किये गए संकल्प का
       अवलोकन
    (iii) गांव में पास किए गए
संकल्प का भौतिक सत्यापन करना
    (iv) तयशुदः कार्यों को जनता
को पढ़ कर सुनाना
    (v) पूरा कर लिए गए कार्य, अनोमोदित  प्रोजेक्ट्स
 और भौतिक सत्यापन
(
Physical   
       Verification) के दरम्यान अंतर को जनता को बताना तथा उन्हें जागृत करना!

    (vi) ऐसे चुनिंदा गांव में जाँच किये गए कार्यों की रिपोर्ट ज़िला स्तर पर प्रकाशित करेंगे!


    इस चार सदस्यी समिति में श्री अज़ीम पाशा, श्री हुसैन खान, श्री गेयास सय्यद तथा श्री ज़ैनुल     आबेदीन शामिल हैं जो इन क्षेत्रों का दौरा करेंगे!




ज़ैनुल आबेदीन – कोषाध्यक्ष
हुसैन खान-सचिव 
अज़ीम पाशा- उपाध्यक्ष

गेयास सय्यद-सचिव





Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *