एम पी जे, बुलढाना कि ओर से जल की समस्या और उसके समाधान के लिए
खामगांव मे जि.उपविभागय अधिकारी को ज्ञापन सोंपते हुए
एस एम् शमीम, मुहम्मद अशफाक और मुहिबुल हक़
|
महाराष्ट्र
में सूखे की शक्ल में आए प्राकृतिक आपदा से आम जन को रहत दिलाने के लिए मोव्मेन्ट
फॉर पीस अंड जस्टिस फॉर वेलफेयर राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर राज्य को सुखा
मुक्त करने के लिए शुरू की गई महाराष्ट्र सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना “
जलयुक्त शिवार योजना” के सफल कार्यान्वयन के लिए जनजागरण, जल स्रोतों का सर्वे तथा
सरकार को समय समय पर ज्ञापन देने जैसे कार्य शुरू से ही करती आयी है! संगठन को कई
जगहों पर सफलता भी मिली है!
में सूखे की शक्ल में आए प्राकृतिक आपदा से आम जन को रहत दिलाने के लिए मोव्मेन्ट
फॉर पीस अंड जस्टिस फॉर वेलफेयर राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर राज्य को सुखा
मुक्त करने के लिए शुरू की गई महाराष्ट्र सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना “
जलयुक्त शिवार योजना” के सफल कार्यान्वयन के लिए जनजागरण, जल स्रोतों का सर्वे तथा
सरकार को समय समय पर ज्ञापन देने जैसे कार्य शुरू से ही करती आयी है! संगठन को कई
जगहों पर सफलता भी मिली है!
एम पी जे, शोलापुर
की ओर से आर दी सी को ज्ञापन देते हुए |