![]() |
एम् पी जे द्वारा इस मुद्दे पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस
|

बाग़ में वर्ष २००८ में करोड़ों रूपये की लागत से १०० बिस्तर वाले एक अस्पताल भवन का
निर्माण किया गया था! लगभग सात वर्ष गुज़र जाने के बावजूद यह अस्पताल कब चालू होगा,
इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है! यह भवन किसके अधीन है, इसकी भी जानकारी न तो
नांदेड़ महानगरपालिका को है और न ही राज्य सरकार के अधीन स्वास्थ्य विभाग को!

गौर तलब है कि, आर टी आई से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, इस
ईमारत का निर्माण २००८ में पूरा हो चूका था तथा इस अस्पताल का क़ब्ज़ा नांदेड़ महा
नगर पालिका द्वारा १३ जुलाई २०१० को डिस्ट्रिक्ट सिविल सर्जन को सौंप दिया गया था!
क़ब्ज़ा मिलने के बाद भी राज्य सरकार यहाँ अस्पताल शुरू नहीं कर पायी, जो न केवल
सरकारी तंत्र द्वारा जन हित के प्रति उदासीनता को दर्शाता है, बल्कि देश के लोगों
की खून-पसीने की कमाई के करोंड़ों रूपये के व्यर्थ कर दिए जाने का मामला प्रकाश में
आया है, जो बहुत ही खेद का विषय है! यह भी
एक खेदजनक विषय है कि, सिविल सर्जन इस बात को मान ने को तैयार ही नहीं है कि, इस
अस्पताल का मालिकाना हक़ उनके पास है! इस बाबत एम् पी जे कि लड़ाई जारी है!
ईमारत का निर्माण २००८ में पूरा हो चूका था तथा इस अस्पताल का क़ब्ज़ा नांदेड़ महा
नगर पालिका द्वारा १३ जुलाई २०१० को डिस्ट्रिक्ट सिविल सर्जन को सौंप दिया गया था!
क़ब्ज़ा मिलने के बाद भी राज्य सरकार यहाँ अस्पताल शुरू नहीं कर पायी, जो न केवल
सरकारी तंत्र द्वारा जन हित के प्रति उदासीनता को दर्शाता है, बल्कि देश के लोगों
की खून-पसीने की कमाई के करोंड़ों रूपये के व्यर्थ कर दिए जाने का मामला प्रकाश में
आया है, जो बहुत ही खेद का विषय है! यह भी
एक खेदजनक विषय है कि, सिविल सर्जन इस बात को मान ने को तैयार ही नहीं है कि, इस
अस्पताल का मालिकाना हक़ उनके पास है! इस बाबत एम् पी जे कि लड़ाई जारी है!