स्वास्थ्य: एम् पी जे द्वारा भिवंडी में महिला आरोग्य समिति के गठन पर कार्यशाला का आयोजन

भिवंडी: एम् पी जे ने भिवंडी में स्वास्थ्य के मुद्दे पर
स्थानीय महिलाओं को जागृत करने के लिए शहर में दो कार्यशालाओं का आयोजन किया! इन
कार्यशालाओं में महिलाओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी उनके अधिकार एवं जिम्मेदारियों से
आगाह कराया गया! इन कार्यशालाओं में अच्छी खासी तादाद में महिलाओं ने अपनी
उपस्थिति दर्ज करके स्पष्ट कर दिया कि, अब वह अपने अधिकार को समझ चुकी हैं और इसे
हासिल करने की दिशा में क़दम उठाने को तैयार हैं!  स्थानीय महिलाओं को एम् पी जे ने राष्ट्रीय शहरी
स्वास्थ्य मिशन (एनयूएचएम) के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों की स्लम बस्तियों में महिला आरोग्य
समितियों के गठन करने के तालुक़ से आवश्यक जानकारी प्रदान की। इस आरोग्य समिति के
गठन के पीछे 
मक़सद स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक कर महिलाओं को सशक्त बनाना है!

गौर तलब है कि, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत शहरी क्षेत्रों
में स्लम बस्ती और शहरी ग़रीबों की स्वास्थ्य सेवाओं में

व्यापक सुधार के मद्दे नज़र
गठित किए जाने वाले प्रत्येक महिला आरोग्य समिति में दस से बारह जागरूक महिलाएं होंगी,
जो आशा के सहयोग से अपने कार्यों को निष्पादित करेंगी!प्रत्येक आशा के ज़िम्मे
तक़रीबन दस से बारह समितियों की देखरेख एवं संचालन की जिम्मेदारी होगी!  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *