MPJ का पंद्रह दिवसीय राजयव्यपी “रूग्णांचे हक्क अभियान” मरीज़ों के अधिकार के चार्टर को पूरी तरह लागू करने और स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा इसके पालन को सुनिश्चित करने हेतु अपनी मांग को लेकर सम्पन्न हो गया। अभियान के अन्तिम चरण में MPJ ने विभिन्न ज़िलों में ज़िलाधिकारी के कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया तथा ज़िलाधिकारी के माध्यम से माननीय आरोग्य मंत्री को मेमोरेंडम सौंप कर उनसे जनहित में इन मांगों को अविलम्ब पूरा करने का अनुरोध किया.
प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर के मीडिया द्वारा सरकार तक बात पहुँचाने की कोशिश की गई. साथ ही MPJ ने इस बात की घोषणा की कि, संविधान के अनुसार “स्वास्थ्य सभी नागरिकों का मौलिक अधिकार है”, किन्तु ये अधिकार हमें नहीं मिल रहा है. इसलिए अपने इस अधिकार को पाने के लिए MPJ आंदोलन करेगी.