आज मुव्ह्मेन्ट फ़ॉर पीस एंड जस्टिस
फॉर वेलफेयर ने राज्य व्यापी जन आरोग्य अभियान की शुरुआत की. इस अभियान का
उद्देश्य महाराष्ट्र के बीमार हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को ठीक करने के लिए सरकार पर
दबाव बनाना है. इस अभियान को आज प्राकृतिक आपदा प्रभावित कोंकण क्षेत्र के मानगाँव
में लांच किया गया. एमपीजे के अध्यक्ष मुहम्मद सिराज, उपाध्यक्ष अफ़सर उस्मानी और रायगढ़ ज़िला समन्वयक आरिफ़
कर्बेलकर ने अभियान के तहत मान गाँव स्थित उपजिल्हा रुग्णालय का दौरा किया और
रुग्णालय प्रमुख डॉ. राहुल इंग्ले से मुलाक़ात कर के अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं
पर चर्चा की. एमपीजे डेलीगेशन ने अस्पताल के मरीज़ों से भी बात की.
हालाँकि, रुग्णालय प्रमुख डॉ.
राहुल इंग्ले ने एमपीजे डेलीगेशन को बताया कि, उनके अस्पताल में आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध हैं और इस
अस्पताल में Covid-19 के मरीज़ों का भी इलाज किया जाता है. लेकिन मरीज़ों के परिजनों ने बताया कि, ये अस्पताल ज़िले के छह तालुके के लोगों के लिए बना है.
लेकिन यहाँ अक्सर दवाइयां उपलब्ध नहीं होती हैं. उन्होंने बताया कि यहाँ एम आर आई
की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है और हमें इसके लिए मुंबई जाना पड़ता है.