सोलापुर: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर
पर आज यहाँ मुव्हमेंट फ़ॉर पीस एंड जस्टिस फ़ॉर वेलफेयर (MPJ) ने महिला सशक्तिकरण के
उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में अपना
उत्कृष्ट योगदान दे रही महिलाओं ने बतौर वक्ता कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का
मार्गदर्शन किया.
पर आज यहाँ मुव्हमेंट फ़ॉर पीस एंड जस्टिस फ़ॉर वेलफेयर (MPJ) ने महिला सशक्तिकरण के
उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में अपना
उत्कृष्ट योगदान दे रही महिलाओं ने बतौर वक्ता कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का
मार्गदर्शन किया.
MPJ द्वारा यह कार्यक्रम सोलापुर स्थित वसुंधरा
कला महाविद्यालय तथा राज्य विधि सेवा प्राधिकरण के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किया
गया था, जिसकी अध्यक्षता वसुंधरा कला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. (श्रीमती) मीना
गायकवाड़ ने किया.
कला महाविद्यालय तथा राज्य विधि सेवा प्राधिकरण के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किया
गया था, जिसकी अध्यक्षता वसुंधरा कला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. (श्रीमती) मीना
गायकवाड़ ने किया.
इस अवसर पर महिलाओं हेतु विधि सेवा शिविर का
भी आयोजन किया गया, जिसमें ज़िला न्यायालय की जजों माननीय श्रीमती यू एल जोशी और
माननीय श्रीमती जे एम मिस्त्री ने महिलाओं के अधिकारों के विभिन्न पहलुओं पर
प्रकाश डाला.
भी आयोजन किया गया, जिसमें ज़िला न्यायालय की जजों माननीय श्रीमती यू एल जोशी और
माननीय श्रीमती जे एम मिस्त्री ने महिलाओं के अधिकारों के विभिन्न पहलुओं पर
प्रकाश डाला.
इस अवसर पर नगर की प्रसिद्ध महिला रोग
विशेषज्ञ डॉ. (श्रीमती) फ़िरदौस सय्यद ने भी महिलाओं से सम्बंधित महत्वपूर्ण विषयों
पर अपने विचार व्यक्त किये.
विशेषज्ञ डॉ. (श्रीमती) फ़िरदौस सय्यद ने भी महिलाओं से सम्बंधित महत्वपूर्ण विषयों
पर अपने विचार व्यक्त किये.
MPJ ज़िला अध्यक्ष अब्दुल खालिक़ मंसूर ने अपने
विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, हमारे लिए महिला दिवस सिर्फ़ एक दिन का जश्न नहीं है, बल्कि
एमपीजे के लिए महिला सशक्तिकरण एक अभियान है, जिसका लक्ष्य लिंग-संतुलित महाराष्ट्र का निर्माण करना है.
विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, हमारे लिए महिला दिवस सिर्फ़ एक दिन का जश्न नहीं है, बल्कि
एमपीजे के लिए महिला सशक्तिकरण एक अभियान है, जिसका लक्ष्य लिंग-संतुलित महाराष्ट्र का निर्माण करना है.
महिलाओं को उनका अधिकार दीजिए वह खुद ही सशक्त हो जाएगी। शक्ति के श्रोत को कोई सशक्त क्या बनाएगा
Great works mpj