MPJ का पुणे में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

 

पुणे: मुव्हमेंट फ़ॉर पीस एंड जस्टिस फ़ॉर वेलफेयर (MPJ) ने विभिन्न मुद्दों पर
अपने कार्यकर्ताओं के क्षमता निर्माण हेतु दिनांक 20 और 21 अगस्त 2022 को राज्य
स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला में
MPJ के
विज़न और मिशन सहित फ़ूड सिक्यूरिटी
, आंगनवाड़ी, निःशुल्क और अनिवार्य
बाल शिक्षा का अधिकार, स्वास्थ्य अधिकार सहित कई जन हित के मुद्दों पर चर्चा हुई. फ़ूड
सिक्यूरिटी पर रमेश कदम, स्वास्थ्य अधिकार पर लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञ और वरिष्ठ वैज्ञानिक
डॉ. अभय शुक्ला, आंगनवाड़ी पर तंजीम अंसारी और शिक्षा पर डॉ. काजिम मलिक ने कार्यकर्ताओं
का मार्गदर्शन किया.





MPJ के महा सचिव अफ़सर उस्मानी ने MPJ के
दो वर्षीय कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की. सामाजिक आंदोलन के नेतृत्व पर
सामाजिक कार्यकर्त्ता आर्किटेक्ट अरशद शैख़ और जन आन्दोलन में युवाओं की भूमिका पर प्रा.
अजहर अली वारसी ने मार्गदर्शन प्रदान किया. इस दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला
में प्रदेश के तकरीबन एक सौ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

2 thoughts on “MPJ का पुणे में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न”

Leave a Reply to MPJ Maharashtra Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *